Friday, August 17, 2018

Some Inspirational Stories

Copied.. Importance of Cleanliness. ...


एक मच्छर का एक्सक्लूजिव इंटरव्यु..

रिपोर्टर -आपका प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है ? क्यों ?

मच्छर : सही शब्द इस्तेमाल कीजिये, इसे प्रकोप नहीं फलना-फूलना कहते हैं. पर तुम इंसान लोग तो दूसरों को फलते-फूलते देख ही नहीं सकते न ? आदत से मजबूर जो ठहरे.I

 रिपोर्टर -हमें आपके फलने-फूलने से कोई ऐतराज़ नहीं है पर आपके काटने से लोग जान गँवा रहे हैं, जनता में भय व्याप्त हो गया है ?

मच्छर : हम सिर्फ अपना काम कर रहे हैं. श्रीकृष्ण ने गीता में कहा है कि ‘कर्म ही पूजा है’. अब विधाता ने तो हमें काटने के लिए ही बनाया है, हल में जोतने के लिए नहीं ! जहाँ तक लोगों के जान गँवाने का प्रश्न है तो आपको मालूम होना चाहिए कि “हानि-लाभ, जीवन-मरण, यश-अपयश विधि हाथ’ …!

रिपोर्टर -लोगों की जान पर बनी हुई है और आप हमें दार्शनिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं ?

मच्छर : आप तस्वीर का सिर्फ एक पहलू देख रहे हैं. हमारी वजह से कई लोगों को लाभ भी होता है, ये शायद आपको पता नहीं ! जाइये इन दिनों किसी डॉक्टर, केमिस्ट या पैथोलॉजी लैब वाले के पास, उसे आपसे बात करने की फ़ुर्सत नहीं होगी. अरे भैया, उनके बीवी-बच्चे हमारा ‘सीजन’ आने की राह देखते हैं, ताकि उनकी साल भर से पेंडिंग पड़ी माँगे पूरी हो सकें. क्या समझे आप ? हम देश की इकॉनोमी बढाने में महत्त्वपूर्ण योगदान कर रहे हैं, ये मत भूलिएगा !

रिपोर्टर -परन्तु मर तो गरीब रहा है न, जो इलाज करवाने में सक्षम ही नहीं है ?

मच्छर : हाँ तो गरीब जी कर भी क्या करेगा ? जिस गरीब को आप अपना घर तो छोडो, कॉलोनी तक में घुसने नहीं देना चाहते, उसके साथ किसी तरह का संपर्क नहीं रखना चाहते, उसके मरने पर तकलीफ होने का ढोंग करना बंद कीजिये आप लोग I.

रिपोर्टर -आपने दिल्ली में कुछ ज्यादा ही कहर बरपा रखा है ?

मच्छर : देखिये हम पॉलिटिशियन नहीं हैं जो भेदभाव करें … हम सभी जगह अपना काम पूरी मेहनत और लगन से करते हैं I  दिल्ली में हमारी अच्छी परफॉरमेंस की वजह सिर्फ इतनी है कि यहाँ हमारे काम करने के लिए अनुकूल माहौल है I. केंद्र और राज्य सरकार की आपसी जंग का भी हमें भरपूर फायदा मिला है I

रिपोर्टर -खैर, अब आखिर में आप ये बताइये कि आपके इस प्रकोप से बचने का उपाय क्या है ?

मच्छर : उपाय तो है अगर कोई कर सके तो … लगातार सात शनिवार तक काले-सफ़ेद धब्बों वाले कुत्ते की पूँछ का बाल लेकर बबूल के पेड़ की जड़ में बकरी के दूध के साथ चढाने से हम प्रसन्न हो जायेंगे और उस व्यक्ति को नहीं काटेंगे !

रिपोर्टर -आप उपाय बता रहे हैं या अंधविश्वास फैला रहे हैं ?

मच्छर : दरअसल आम हिन्दुस्तानी लोग ऐसे ही उपायों के साथ comfortable फील करते हैं ! उन्हें विज्ञानं से ज्यादा किरपा में यकीन होता है…. I. वैसे सही उपाय तो साफ़-सफाई रखना है, जो रोज ही टीवी चैनलों और अखबारों के जरिये बताया जाता है, पर उसे मानता कौन है ?
अगर उसे मान लिया होता तो आज आपको मेरा interview लेने नहीं आना पड़ता … !!!

God loves All.  You Should Encourage Others.
My mother used to cook beans, but before she cooked the beans, she picked the bad and dirty beans and threw them at our backyard and only cooked the good beans.
But when the rain came, the dirty and bad beans became seed and grew up and looked beautiful; interestingly, that same person who threw them away started harvesting them; and she starts to see that the beans she threw away some time ago had value.

​Now let me tell you​

1. Don't cry when people throw you at the backyard,
2. Don't cry when they reject you,
3. Don't cry while they are looking down at you.
4.some may see you as burden.
5.some may say you are too dull.
5.some may say it was because of your past mistakes .Don't worry.

The rain is coming and the same people who are rejecting you will invite you.

God loves even those that are left out and looked down upon.
God will bless you, just stay connected to him and everyone will see how valuable you are.

​Just Encourage Someone

*विज्ञान हमें कहां से कहां ले आया*

*पहले :-* वो कुँए का मैला कुचला पानी पीकर भी 100 वर्ष जी लेते थे
*अब :-* RO का शुद्ध पानी पीकर 40 वर्ष में बुढ़े हो रहे हैं

*पहले :-* वो घाणी का मैला सा तेल खाके बुढ़ापे में भी मेहनत कर लेते थे।
*अब :-* हम डबल-ट्रिपल फ़िल्टर तेल खा कर जवानी में भी हाँफ जाते हैं

*पहले :-* वो डले वाला नमक खाके बीमार ना पड़ते थे।
*अब :-* हम आयोडीन युक्त खाके हाई-लो बीपी लिये पड़े हैं

*पहले :-* वो नीम-बबूल कोयला नमक से दाँत चमकाते थे और 80 वर्ष तक भी चब्बा-चब्बा कर खाते थे
*अब :-* कॉलगेट सुरक्षा वाले रोज डेंटिस्ट के चक्कर लगाते हैं

*पहले :-* वो नाड़ी पकड़ कर रोग बता देते थे
*अब :-* आज जाँचे कराने पर भी रोग नहीं जान पाते हैं

*पहले :-* वो 7-8 बच्चे जन्मने वाली माँ 80 वर्ष की अवस्था में भी खेत का काम करती थी।
*अब :-* पहले महीने से डॉक्टर की देख-रेख में रहते हैं | फिर भी बच्चे पेट फाड़ कर जन्मते हैं

*पहले :-* काले गुड़ की मिठाइयां ठोक-ठोक के खा जाते थे
*अब :-* खाने से पहले ही शुगर की बीमारी हो जाती है

*पहले :-* बुजुर्गों के भी घुटने नहीं दुखते थे
*अब :-* जवान भी घुटनों और कंधों के दर्द से कहराता है

*समझ नहीं आता ये विज्ञान का युग है या अज्ञान का*?

Always Be Happy.............

The Four(4) Principles of Metaphysics❗
It is not important whether you are spiritual or believe in God ....
But the four principles of metaphysics apply to all from the moment one is born and until our last breath !!

The First Principle states: "Whomsoever you encounter is the right one"...
This means that no one comes into our life by chance. Everyone who is around us, anyone with whom we interact, represents something, whether to teach us something or to help us improve a current situation.

The Second Principle states: “Whatever happened is the only thing that could have happened"...
Nothing, absolutely nothing of that which we experienced could have been any other way. Not even in the least important detail. There is no “If only I had done that differently, then it would have been different".  NO .. What happened is the only thing that could have taken place and must have taken place for us to learn n evolve in order to move forward. Every single situation in life which we encounter is absolutely perfect, even when it defies our understanding and our ego.

The Third Principle states: “Each moment in which something begins is the right moment"...
Everything begins at exactly the right moment, neither earlier nor later. This is because we are subconsciouly ready for the new experience or challenge.

The Fourth Principle states: “What is over, is over”...
It is very simple.  When something comes to an end, it helps us evolve. Hence, enriched by the recent experience, it is better to let go and move on.

Is it a coincidence that you're here reading this ???

If these words strike a chord, it's because you meet the requirements and understand that not even one single raindrop falls accidentally in the wrong place !!

Just be good to yourself. Always be happy ....

*ये कहानी आपके जीने की सोच बदल देगी!*

एक दिन एक किसान का बैल कुएँ में गिर गया।
वह बैल घंटों ज़ोर -ज़ोर से रोता रहा और किसान सुनता रहा और विचार करता रहा कि उसे क्या करना चाहिऐ और क्या नहीं।
अंततः उसने निर्णय लिया कि चूंकि बैल काफी बूढा हो चूका था अतः उसे बचाने से कोई लाभ होने वाला नहीं था और इसलिए उसे कुएँ में ही दफना देना चाहिऐ।। 
किसान ने अपने सभी पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया सभी ने एक-एक फावड़ा पकड़ा और कुएँ में मिट्टी डालनी शुरू कर दी।
जैसे ही बैल कि समझ में आया कि यह क्या हो रहा है वह और ज़ोर-ज़ोर से चीख़ चीख़ कर रोने लगा और फिर ,अचानक वह आश्चर्यजनक रुप से शांत हो गया। 
सब लोग चुपचाप कुएँ में मिट्टी डालते रहे तभी किसान ने कुएँ में झाँका तो वह आश्चर्य से सन्न रह गया..
अपनी पीठ पर पड़ने वाले हर फावड़े की मिट्टी के साथ वह बैल एक आश्चर्यजनक हरकत कर रहा था वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को नीचे गिरा देता था और फिर एक कदम बढ़ाकर उस पर चढ़ जाता था। 
जैसे-जैसे किसान तथा उसके पड़ोसी उस पर फावड़ों से मिट्टी गिराते वैसे -वैसे वह हिल-हिल कर उस मिट्टी को गिरा देता और एक सीढी ऊपर चढ़ आता जल्दी ही सबको आश्चर्यचकित करते हुए वह बैल कुएँ के किनारे पर पहुंच गया और फिर कूदकर बाहर भाग गया । 
ध्यान रखे आपके जीवन में भी बहुत तरह से मिट्टी फेंकी जायेगी बहुत तरह की गंदगी आप पर गिरेगी जैसे कि , 
आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए कोई बेकार में ही आपकी आलोचना करेगा
कोई आपकी सफलता से ईर्ष्या के कारण आपको बेकार में ही भला बुरा कहेगा 
कोई आपसे आगे निकलने के लिए ऐसे रास्ते अपनाता हुआ दिखेगा जो आपके आदर्शों के विरुद्ध होंगे...
ऐसे में आपको हतोत्साहित हो कर कुएँ में ही नहीं पड़े रहना है बल्कि साहस के साथ हर तरह की गंदगी को गिरा देना है और उससे सीख ले कर उसे सीढ़ी बनाकर बिना अपने आदर्शों का त्याग किये अपने कदमों को आगे बढ़ाते जाना है।

जीवन की हर एक परिस्थिति  में सदा सकारात्मक रहे.. सकारात्मक जिये!!

इस संसार में....
      सबसे बड़ी सम्पत्ति "बुद्धि "
      सबसे अच्छा हथियार "धैर्य"
      सबसे अच्छी सुरक्षा "विश्वास"
      सबसे बढ़िया दवा "हँसी" है
और आश्चर्य की बात कि "ये सब निशुल्क



Once in a physics class, the teacher asked the students, “Why do we have brakes in a car?”

Varied answers were received:

“To stop”

“To reduce speed”

“To avoid collision” etc.,

But the best answer was,

“To enable you to drive faster”

Give it a thought.

For a moment assume you have no brakes in your car then how fast will you drive your car?

It’s because of brakes that we can dare to accelerate, dare to go fast and reach destinations we desire.

At various points in life, we find our parents, teachers, mentors & friends etc. questioning our progress, direction or decision. We consider them as irritants or consider such inquiries as “brakes” to our ongoing work.

But, remember, it’s because of such questions (periodical brakes) that you have managed to reach where you are today. Without brakes, you could have skid, lost direction or met with an unfortunate accident.

Appreciate the “brakes” in your life. Use them wisely!
Happy weekend




An American visited India and went back to America
Where he met his Indian friend who asked him
How did u find my Country
The American said it is a great country
With solid ancient history
And immensely rich with natural resources.
The Indian friend then asked.
How did u find Indians??

Indians??
Who Indians??
I didn't find or met a single Indian there in India.

What nonsense??
Who else could u met in India then??
The American said..
In Kashmir, I met a Kashmiri
In Punjab, a Panjabi
In Bihar, Maharastra, Rajasthan, Bengal, Tamil Nadu, Kerala
Bihari,     Marathi,    Marwadi,     Bengali,  Tamilian,    Malayali

Then i met
A Hindu,
A Muslim,
A Christian,
A Jain,
A Buddhist,

A Sikh

And many many many more
But not a single Indian did i meet

Think how serious this joke is..
The day would not be far when indeed we would
Become a collection of polarized states as some
Regional anti-national politicians want...

Fight back -
Always say i am Indian
Jai hind

1 comment:

  1. The Most Successful Sites for Crypto, Casino & Poker - Goyang
    Goyang Casino & herzamanindir.com/ Poker goyangfc is one of the most famous and well known crypto 토토 사이트 gambling casino-roll.com sites, founded in 2012. They are popular because of their febcasino.com great

    ReplyDelete