*मधुर वाणी घर की धन दौलत और शांति घर की लक्ष्मी कहलाती है!*
*शब्दों की ताकत को कम मत आंकिये...साहेब*
*क्योकि*
*छोटा सा "हाँ" और छोटा सा "ना" पूरी जिंदगी बदल देता है*....
*पैसा घर का मेहमान और एकता घर की ममता कहलाती है !*
*व्यवस्था घर की शोभा और समाधान ही घर का सच्चा सुख कहलाता है!!*ज़िंदगी की रेस में जो लोग आपको ‘दौड़ कर’ नहीं हरा पाते....*
*वही लोग आपको ‘तोड़ कर’ हराने की कोशिश करते हैं..!!*
जैसी परे सो सहि रहे, कहि रहीम यह देह ।*
*धरती ही पर परत हैं, शीत घाम औ मेह ।।*
महान योगी दत्तात्रेय ने 24 गुरुओं में धरती(पृथ्वी) को भी अपना गुरु बनाया था ।
पृथ्वीे धैर्य और क्षमा का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत करती है ।
जिस प्रकार धरती पर सर्दी, गर्मी और वर्षा पड़ती और वो उसे बिना शिकायत सहती हैं ।
वैसे ही मनुष्य को कैसी भी परिस्थिति (सुख-दुख) में ईश्वर से बिना शिकायत जीवन निर्वाह करना चाहिए ।
Greatest Value of having good people around us, is not what we get from them but the better person, we become just because of them. *That is the Power of Association*..
Patience is a great virtue;
we should learn from the Sun and the Moon.
Both patiently wait for their turn and each one gets its chance to shine.
Success begins with dreams that turn into desires which become action that doesn't stop until they bring results
Whenever You *are not feeling Well*Without any Reason....
Spend time With**Someone* *with whom you Enjoy.*
*Because*Sometimes You*don't need Medicines, *You just need* *the Best*times of Life...!
The most expensive thing in the world is Trust.It can take years to earn and a matter of seconds to lose.
Speaking without ego
loving without intentions
caring without expectations and
praying without selfishness are the sign of a true relation..
If someone has offended you, insulted you, or disappointed you, let it go!
If you are remembering all the ways you have been hurt or forgotten, let it go!
Ask yourself, what good does it do for me to hold on to this?
One thing about following your heart is that it might take you where you don't like, but in the end it will always give you a reason to be glad you did..
It’s not the possession of good things that bring happiness. It is the ability to enjoy what comes.
Happiness is an attitude.
Anything that makes you weak physically, intellectually, and spiritually, reject as poison.
My life means a lot to me.
*Not because I love my life*.*But because* I like the people in my Life..*The World Calls Them*
जो रहीम गति दीप की, कुल कपूत गति सोय ।*
*बारे उजियारो लगे, बढे अँधेरो होय ।।*
माँ-बाप, भाई-बहन, तथा साथ रहने वालों के संस्कार, सपूत या कपूत का निर्माण करते हैं ।
माँ-बाप की नजरों में तो सारे पूत (पुत्र) सपूत ही होते हैं ।
सही निर्धारण तो समाज करता है कि कौन सपूत है कौन कपूत ।
दिये के चरित्र जैसा ही कुपुत्र का भी चरित्र होता हैं. दोनों ही पहले तो उजाला करते हैं पर बढ़ने के साथ अंधेरा होता जाता हैं ।
*वैदिक गीता अध्याय ७ का सार*
3. जब हम शरीर और आत्मा को पृथक्-पृथक् देखने लगते हैं, आत्मा-परमात्मा में भेद करने लगते हैं, तभी इस प्रकार की भावना उत्पन्न होती है। बचपन से ही हमें सिखाया जाता है- ‘मैं केवल देहरूप हूँ।’ आत्मा के माधुर्य की ओर हमारा ध्यान नहीं जाता। यह एकांगी शिक्षा है। देह या मन के किसी दोष का ज्ञान होना बुरा नहीं, इससे दोष दूर करने में सहायता मिलती है। किन्तु हमें स्पष्टतयातज यह ज्ञान होना चाहिए कि ‘मैं देह नहीं हूँ। मैं तो इस देह से भिन्न एक अत्यन्त पवित्र, सुन्दर और उज्ज्वल आत्मा हूँ।’ शरीर और आत्मा को अलग-अलग देखने वाला ही कर्म के फल के प्रति आसक्ति को छोड़ सकता है। कर्म के फल प्रायः शरीर को सुख देने वाले होते हैं। जब तक हमारा देह के प्रति मोह बना रहेगा, तब तक फल की आसक्ति छोड़ना असम्भव ही है। फल की आसक्ति को हम तभी छोड़ सकते हैं, जब देह की आसक्ति को छोड़ें।
4. इसका तात्पर्य यह नहीं है कि हम शरीर की पूर्णतया उपेक्षा कर दें। यह देह साध्य नहीं है, लेकिन साधन अवश्य है। यह शरीर हमें परमात्मा की प्राप्ति के लिए ही मिला हुआ है। यह देवताओं के लिए भी दुर्लभ है। गोस्वामी तुलसीदास जी कह गये हैं- बड़े भाग मानुष तन पावा। हम अपनी इस देह का उसी लक्ष्य की प्राप्ति में सदुपयोग करें, यहीं तक इसकी सार्थकता है। लेकिन यह देह ही सब कुछ नहीं है। हमारे मन में सदा यह भावना रहनी चाहिए कि मैं देह नहीं हूँ, मैं तो इस देह से परे जो अविनाशी और निष्कलंक आत्मा है, वही हूँ। उस आत्मा तत्व के लिए ही यह शरीर मुझे मिला हुआ है। यदि यह देह उस परमेश्वरीय तत्व को उज्ज्वल रखने में बाधा बनती है, तो उसको त्याग देना ही उचित है।
Nothing is permanent, and time tends to run out: Daily Life provides countless occasions for adopting to change & impermanence.
Yet we squander these precious opportunities, assuming that we have all the time in the world .
Make excuses or make improvements,
choice is ours.
Success in Life Depends upon Two important things... .
*Vision* " to see the invisible opportunities...and *Mission* " to solve the impossible things.
Two rules to follow for peaceful life:
Failure should never go to heart and
success should never go to head.
DREAMING or DOING is a choice that will mean the difference between FAILURE or SUCCESS...
When you feel totally helpless just pray.
Just know that there is this unseen force known as God which is always guiding you to the right direction.
When you make a mistake, learn from it,
resolve not to repeat it and then forget about it. You will feel better again.
Do the same with others, instead of making their mistakes bigger,
dissolve them in your mind and help them also to forget about them.
A sensible person does not criticise the mistakes of others,
instead, he learns from them for the future.
खुश रहिए मस्त रहिए*
*इस जीवन की चादर में*
*सांसों के ताने बाने हैं*'
*दुख की थोड़ी सी सलवट है*
*सुख के कुछ फूल सुहाने हैं*.
*क्यों सोचे आगे क्या होगा*,
*अब कल के कौन ठिकाने हैं*,
*ऊपर बैठा वो बाजीगर* ,
*जाने क्या मन में ठाने है*
*चाहे जितना भी जतन करे*
*भरने का दामन तारों से*,
*झोली में वो ही आएँगे*,
*जो तेरे नाम के दाने है*.""
कर्म और भाग्य* ~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
*लोग कहते हैं कि- ईश्वर सबका भाग्य लिखता है.!* *यदि ऐसा होता तो, परमात्मा सबका भाग्य बहुत ही अच्छा लिखता, और दुनिया में किसी को कोई दुःख नहीं होता.!*
*पर ऐसा नहीं है- ईश्वर ने हर किसी को कर्म रूपी एक ऐसी कलम दी है, जिसके द्वारा वह अपना भाग्य स्वयं लिख सकता है.!!*
*जैसा भोजन खाइये, तैसा ही मन होय।*
*जैसा पानी पीजिये, तैसी बानी सोय।*
शास्त्र कहते हैं कि जैसा हम अन्न खाते हैं वैसा ही हमारी सोच और विचार हो जाते हैं ।
इसी प्रकार हम जैसे लोगों की संगत करते है, धीरे-धीरे वैसे ही बनते चले जाते हैं ।
हमारे चिन्तन, सोच और विचार हमारे साथ-साथ, हमारे परिवार पर भी असर डालते हैं ।
मेहनत और ईमानदारी के पैसे से जुटाया गया भोजन परिवार के सभी लोगों को परिश्रमी, ईमानदार और सकारात्मक बनाता है ।
*एक बेटी ने एक संत से आग्रह किया कि वो घर आकर उसके बीमार पिता से मिलें, प्रार्थना करें...बेटी ने ये भी बताया कि उसके बुजुर्ग पिता पलंग से उठ भी नहीं सकते...*
*जब संत घर आए तो पिता पलंग पर दो तकियों पर सिर रखकर लेटे हुए थे...*
*एक खाली कुर्सी पलंग के साथ पड़ी थी...संत ने सोचा कि शायद मेरे आने की वजह से ये कुर्सी यहां पहले से ही रख दी गई...*
*संत...मुझे लगता है कि आप मेरी ही उम्मीद कर रहे थे...*
*पिता...नहीं, आप कौन हैं...*
*संत ने अपना परिचय दिया...और फिर कहा...मुझे ये खाली कुर्सी देखकर लगा कि आप को मेरे आने का आभास था...*
*पिता...ओह ये बात...खाली कुर्सी...आप...आपको अगर बुरा न लगे तो कृपया कमरे का दरवाज़ा बंद करेंगे...*
*संत को ये सुनकर थोड़ी हैरत हुई, फिर भी दरवाज़ा बंद कर दिया...*
*पिता...दरअसल इस खाली कुर्सी का राज़ मैंने किसी को नहीं बताया...अपनी बेटी को भी नहीं...पूरी ज़िंदगी, मैं ये जान नहीं सका कि प्रार्थना कैसे की जाती है...मंदिर जाता था, पुजारी के श्लोक सुनता...वो सिर के ऊपर से गुज़र जाते....कुछ पल्ले नहीं पड़ता था...मैंने फिर प्रार्थना की कोशिश करना छोड़ दिया...लेकिन चार साल पहले मेरा एक दोस्त मिला...उसने मुझे बताया कि प्रार्थना कुछ नहीं भगवान से सीधे संवाद का माध्यम होती है....उसी ने सलाह दी कि एक खाली कुर्सी अपने सामने रखो...फिर विश्वास करो कि वहां भगवान खुद ही विराजमान हैं...अब भगवान से ठीक वैसे ही बात करना शुरू करो, जैसे कि अभी तुम मुझसे कर रहे हो...मैंने ऐसा करके देखा...मुझे बहुत अच्छा लगा...फिर तो मैं रोज़ दो-दो घंटे ऐसा करके देखने लगा...लेकिन ये ध्यान रखता कि मेरी बेटी कभी मुझे ऐसा करते न देख ले...अगर वो देख लेती तो उसका ही नर्वस ब्रेकडाउन हो जाता या वो फिर मुझे साइकाइट्रिस्ट के पास ले जाती...*
*ये सब सुनकर संत ने बुजुर्ग के लिए प्रार्थना की...सिर पर हाथ रखा और* *भगवान से बात करने के क्रम को जारी रखने के लिए कहा...संत को उसी दिन दो दिन के लिए शहर से बाहर जाना था...इसलिए विदा लेकर चले गए..*
*दो दिन बाद बेटी का संत को फोन आया कि उसके पिता की उसी दिन कुछ घंटे बाद मृत्यु हो गई थी, जिस दिन वो आप से मिले थे...*
*संत ने पूछा कि उन्हें प्राण छोड़ते वक्त कोई तकलीफ़ तो नहीं हुई...*
*बेटी ने जवाब दिया...नहीं, मैं जब घर से काम पर जा रही थी तो उन्होंने मुझे बुलाया...मेरा माथा प्यार से चूमा...ये सब करते हुए उनके चेहरे पर ऐसी शांति थी, जो मैंने पहले कभी नहीं देखी थी...जब मैं वापस आई तो वो हमेशा के लिए आंखें मूंद चुके थे...लेकिन मैंने एक अजीब सी चीज़ भी देखी...वो ऐसी* *मुद्रा में थे जैसे कि खाली कुर्सी पर किसी की गोद में अपना सिर झुकाया हो...संत जी, वो क्या था...*
*ये सुनकर संत की आंखों से आंसू बह निकले...बड़ी मुश्किल से बोल पाए...काश, मैं भी जब दुनिया से जाऊं तो ऐसे ही जाऊं...*
*किन साँसों का मैं एतबार करूँ जो अंत में मेरा साथ छोड जाऐंगी..!!*
*किस धन का मैं अंहकार करूँ जो अंत में मेरे प्राणों को बचा ही नहीं पाएगा..!!*
*किस तन पे मैं अंहकार करूँ जो अंत में मेरी आत्मा का बोझ भी नहीं उठा पाएगा..!!*
*भगवान की अदालत में वकालत नहीं होती...*
*और यदि सजा हो जाये तो जमानत नहीं होती....*
Butterfly lives only few days,
but still it flies joyfully capturing many hearts.
Each moment is precious in life.
Live it fully and win many hearts.
Cleanse your heart daily with forgiveness*
Avoid jealousy to keep yourself nourished always*
Sprinkle yourself with love, it is the sweetest perfume*.
Wear a smile to give your face a perfect glow.
Life is Beautiful
"Think of what you have rather than of what you lack of the things you have, select the best and then reflect how eagerly you would have sought them if you did not have them.
"You don't meet people in your life by accident. Everything and everyone serves a purpose. Trust that there's a reason for the alignment...
Differences are created Not by 'What is said' But by 'How it is said'
What is said reaches the Mind.
How it is said reaches the Heart.
And there is No way to win the Mind without winning the Heart..
When South Africa got independence from white rulers in 1990 under the leadership of Nelson Mandela, his supporters, mainly African Tribes, demanded Reservations in education sector, govt sector & in private sector!*
*Nelson Mandela replied that he will not allow any type of Reservations in any sector i.e. in education sector, in govt sector & in private sector at any cost, because Reservations & the products of Reservations will destroy the whole nation!* *The famous statement of Nelson Mandela is displayed at the entrance of the University of South Africa thus:
"Destroying any nation does not require the use of atomic bombs or the use of long range missiles. _It only requires lowering the quality of education and allowing cheating in the examinations by the students._"*
*Patients die at the hands of such doctors.* *Buildings collapse at the hands of such engineers.* *Money is lost in the hands of such economists & accountants.* *Humanity dies at the hands of such religious scholars.* *Justice is lost at the hands of such judges...* *"The collapse of education is the collapse of a nation."
*गुरु आज्ञा मानै नहीं, चलै अटपटी चाल,*
*लोक वेद दोनो गये, आगे सिर पर काल।* भारतीय संस्कृति में, गुरु को लौकिक ईश्वर रूप माना जाता है । मर्मज्ञ कहते हैं कि गुरु के मार्गदर्शन बिना जीवन मे अपेक्षित सुख, समृद्धि, और शान्ति नहीं मिलती । जो गुरु के आदेशों को नहीं मानता है और मनमाने ठंग से चलता है उसके दोनों लोक परलोक व्यर्थ हो जाते है । अर्थात गुरु बिन जीवन व्यर्थ है । गुरु अवज्ञा जीवन को तथाकथित नरक जैसा बना देती है । |
No comments:
Post a Comment