Sunday, January 7, 2018

Some Motivational Lines

*माँगन मरण समान है, मति माँगो कोई भीख ।*
*माँगन से तो मरना भला, यह सतगुरु की सीख ॥*

भीख मांगना दुनिया का सबसे निकृष्ट कार्य है ।
स्वाभिमान को मारने के पश्चात ही मांगने का कार्य किया जा सकता है ।
जिनको अपने ऊपर भरोसा नहीं होता, वे ही अपने लिए मांगने का कार्य करते हैं ।
ज्यादातर लोग तो ईश्वर के सामने बैठते ही अपनी नाजायज माँगों को पूरा करने के लिए ।
जब हम(मनुष्य) आसानी से किसी को भीख नही देते, तो क्या सर्वश्रेष्ठ ईश्वर हमको हर समय हमारी पात्रता जाने बिना भीख दे देगा ?


Money is the worst discovery of human life...But it is the most trusted material to test human nature..

Wonderful thing about TIME is That We Cannot Waste it in Advance. No Matter What has Happened to Us in the Past Our Future is Still Available. Use it positively....

When you finally realize that nothing is permanent in this life, you will become more tolerant, more forgiving and less judgemental.

Happy morning and have a superb day ahead filled with joy and peace. Spread warmth and kindness. Lead a life filled with gratitude. A dream doesn’t become reality through magic..It takes sweat, determination and hard work.

Everything is always created twice...First in the mind and then in reality.

Don't get attracted to people who achieved great heights..

Love those who hold you when you fall from the heights..A loyal one is better than Royal one...

Developing hundred relationships in a year is not a gain, But Developing one relationship for hundred years, That's an achievement...

*People don't Change when* You give them an Option. *They Change when they* realise that there's *No other Option*....!!

Its not your mistake if you can't read the Eyes which CHEAT you..But Its really your mistake if you can't read the Eyes which CARE for you..



*आठ पहर यूॅ ही गया, माया मोह जंजाल*
*राम नाम हृदय नहीं, जीत लिया जम काल।*

मनुष्य ऐसे व्यवहार करता है जैसे वह अजर-अमर है ।
उसका अहम (मै) उसको अपनी गलतियों को स्वीकार नही करने देता ।
जबकि वह जानता है कि गलतियों में सुधार ही उसको श्रेष्ठ बनाने की ओर अग्रसर करेगा ।
माया-मोह में इतना व्यस्त है कि कहेगा *मरने की भी फुर्सत नहीं है*
मरने का समय आ जाए तो अतिरिक्त समय मांगने हेतु भिखारी से भी स्तर नीचे गिरा लेता है ।


Every single one of us has the potential to change someone's life just by taking the time to listen to them.

Whenever you don't understand what is happening in your life just close your eyes take a deep breath and say "God I know it's your plan just help me through it"

Silence of a genius is more dangerous than the weapons with great noise. And patience of a good person is powerful than the anger of thousand fools.

Don't feed your Mind with Negative thoughts. If u do, u will come to believe them.A Mountain is not higher than your confidence
because it will be under your feet if you reach the top...


We swallow the bitter medicines quickly and keep sweet candies in our mouth for longer time.

But in life, we forget the good times quickly and keep bitter memories in our heart for ever.

Think, forgive and move on in life.

Brave concept is "Do or Die".
Practical concept is "Do before you Die" &
Winner's concept is "Don't Die, until you Do it".

Everything you desire is within you. just look within, and you will find everything.

"Great minds discuss ideas.
Average minds discuss events.
Small minds discuss people.

No sound in this world can be more louder than silence. If anyone can understand your silence, they can never misunderstand your words......!

Be So Rich That You Can Buy The Most Expensive Thing You Desire.
But Be So Expensive That No Richness On The Earth Can Buy You.. !


एक दिन ऐसा होयेगा, कोये कहु का नाहि ।*
*घर की नारी को कहै, तन की नारी नाहि।।*

इस संसार मे हम अकेले आये थे और अकेले ही चले जाना है ।
एक दिन ऐसा भी आयेगा जब इस संसार में हमारा कोई नहीं रह जायेगा।
अपना तथाकथित घर, पद, प्रतिष्ठा,अपने पति/पत्नी का क्या-शरीर की नाड़ी/ नस भी नहीं रहेगी और सब कुछ छोड़कर चले जाना होगा ।
यदि इन बातों का सोते-जागते स्मरण करते रहें तो अहम(घमंड) रूपी शत्रु कभी
हावी नहीं हो पायेगा ।



  • Best philosophy in life is to keep the mind happy. We don't know weather success gives happiness or not, but happy mind can always lead to success.

    Work for a cause not for applause live,
    life to express not to impress
    don't strive to make your presence noticed just make your absence noticed.

    One beautiful heart is better than thousand beautiful faces. So choose people having beautiful hearts rather that faces.

    When you forgive, you do not change the past, You change the future.
    To forgive is the highest and most beautiful form of love. In return, you will receive untold peace and happiness.

    Valuing a person is not merely seeing each other everyday. What counts most is that somehow in our busy life, we remember each other even just by saying...hello


    *गज़ब का संदेश*

    किसी समय दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति बिल गेट्स से किसी न पूछा - 'क्या इस धरती पर आपसे भी अमीर कोई है ?
    बिल गेट्स ने जवाब दिया - हां, एक व्यक्ति इस दुनिया में मुझसे भी अमीर है.
    कौन -!!!!!
    बिल गेट्स ने बताया -
    एक समय में जब मेरी प्रसिद्धि और अमीरी के दिन नहीं थे, न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर था.. वहां सुबह सुबह अखबार देख कर, मैंने एक अखबार खरीदना चाहा,पर मेरे पास खुदरा पैसे नहीं थे.. सो, मैंने अखबार लेने का विचार त्याग कर उसे वापस रख दिया.. अखबार बेचने वाले काले लड़के ने मुझे देखा, तो मैंने खुदरा पैसे/सिक्के न होने की बात कही.. लड़के ने अखबार देते हुए कहा - यह मैं आपको मुफ्त में देता हूँ.. बात आई-गई हो गई.. कोई तीन माह बाद संयोगवश उसी एयरपोर्ट पर मैं फिर उतरा और अखबार के लिए फिर मेरे पास सिक्के नहीं थे. उस लड़के ने मुझे फिर से अखबार दिया, तो मैंने मना कर दिया. मैं ये नहीं ले सकता.. उस लड़के ने कहा, आप इसे ले सकते हैं,मैं इसे अपने प्रॉफिट के हिस्से से दे रहा हूँ.. मुझे नुकसान नहीं होगा. मैंने अखबार ले लिया......
    19 साल बाद अपने प्रसिद्ध हो जाने के बाद एक दिन मुझे उस लड़के की याद आयी और मैन उसे ढूंढना शुरू किया. कोई डेढ़ महीने खोजने के बाद आखिरकार वह मिल गया. मैंने पूछा - क्या तुम मुझे पहचानते हो ?
    लड़का - हां, आप मि. बिल गेट्स हैं.
    गेट्स - तुम्हे याद है, कभी तुमने मुझे फ्री में अखबार दिए थे ?
    लड़का - जी हां, बिल्कुल.. ऐसा दो बार हुआ था..
    गेट्स- मैं तुम्हारे उस किये हुए की कीमत अदा करना चाहता हूँ.. तुम अपनी जिंदगी में जो कुछ चाहते हो, बताओ, मैं तुम्हारी हर जरूरत पूरी करूंगा..
    लड़का - सर, लेकिन क्या आप को नहीं लगता कि, ऐसा कर के आप मेरे काम की कीमत अदा नहीं कर पाएंगे..
    गेट्स - क्यूं ..!!!
    लड़का - मैंने जब आपकी मदद की थी, मैं एक गरीब लड़का था, जो अखबार बेचता था..
    आप मेरी मदद तब कर रहे हैं, जब आप इस दुनिया के सबसे अमीर और सामर्थ्य वाले व्यक्ति हैं.. फिर, आप मेरी मदद की बराबरी कैसे करेंगे...!!! 😊😊
    बिल गेट्स की नजर में, वह व्यक्ति दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति से भी अमीर था, क्योंकि-----
    "किसी की मदद करने के लिए, उसने अमीर होने का इंतजार नहीं किया था "....



    लोग डूबते हैं तो समुंदर को दोष देते हैं,*
    *मंजिल ना मिले तो किस्मत को दोष देते हैं,* 
    *खुद तो सम्भल कर चलते नहीं,* 
    *जब लगती है ठोकर तब पत्थर को दोष देते हैं ।* 
    *जमाना क्या कहेगा ये मत सोचो...*
    *क्योंकि ज़माना बहुत अजीब हैं,*
    *नाकामयाब लोगो का मज़ाक उड़ाता हैं*
    *और कामयाब लोगो से जलता हैं!*
    *लोग सदियों से आजतक अपने अहं को नही समझ पाया।*
    *अगर लोग सिर्फ़ समझाने से समझते भड़काने से नही भडकते तो*
    *एक बांसुरी बजाने वाला कभी महाभारत नहीं होने देता !*




    *मूर्ख बनने का बजेट बनाइए।*
    *गुरुदेव आचार्य विजय रत्नसुन्दरसूरी जी म सा ने एक happiness की फार्मूला बताई है*

    आपके सालाना बजट में मूर्ख बनने का 5000 रु का बजेट बनाइए।

    यह मूर्ख बनना क्या है?

    अगर रिक्शा वाला 10 रु की जगह 12 रु मांगता है यो हम खूब झगड़ते है और अपने मन को 2 रु के लिये अशांत करते है।

    अगर सब्जीवाले ने अच्छी क्वॉलिटी की सब्जी के रु 1 ज्यादा मांगे तो हम उससे आधा घंटा बहज करते है और गुस्सा होते घर जाते है। यह जो 1रु और 2 रु अगर हम प्रेम से दे देते है तो हमारे मन की शांति बनाए रहती है। यही 1रु या 2 रु प्रेम के छोड़ने की जो क्रिया है इसे हम जानबूझकर मूर्ख बनने का बोल सकते है।
    अगर सालाना यह रकम जोड़ते है तो 5000 रु पर नही होगा।
    अगर इस तरह के गुस्से को हम काबू कर ले तो रोजाना 20 रु वाली बीपी की गोली की जरूरत नही पड़ेगी।

    उस बीपी की गोली का बजट बनता है 7200 मतलब की अगर हम जान बूझक मूर्ख बने तो भी 2200 की बचत कर सकते है।

    हम होटल में जा कर 100 रु टिप छोड़ते है क्योंकि वहा के वेटर आपको सलाम करता है और आपके ईगो को बढ़ाता है मगर एक गरीब रिक्शावाले , फलवाले, सब्जीवाले की मन की दुआ सिर्फ 1रु या 2 रु छोड़ने पर मिलती है।

    *फैसला आपके हाथ मे है*

    *अगर मूर्ख बनने के लिए तैयार हो तो आजसे अभिसे शुरुआत करो। देखना मन कितना शांत रहता है।*


    *अहिरन(लोहा) की चोरी करै, करै सुई की दान ।*
    *उॅचे चढ़ि कर देखता, केतिक दूर बिमान।*

    लोग जीवन पर्यन्त पाप करते हैं पाप से ढेर सारा धन एकत्र करते हैं ।
    और उसी धन से अल्प दान करके सोंचते हैं बहुत बड़ा पूण्य कमा रहे हैं और उन्हें स्वर्ग ले जाने के लिये ईश्वर विमान भेजेगा ।
    यानी अपने क्षुद्र दान/पुण्य को अपने पाप कर्मों के फल से ज्यादा समझते हैं ।
    जिनके लिए हम पाप करके जोड़ रहे हैं बाल्मीकि की तरह हम उनसे प्रश्न तो करे कि हमारे पापकर्मो में भागीदार हैं कि नहीं ।






    😊😊😊








1 comment:

  1. Nepal trekking tours package
    http://www.trekshimalaya.com
    http://www.trekshimalaya.com/annapurna-panorama-trekking.php
    http://www.trekshimalaya.com/annapurna-base-camp-trekking.php
    http://www.trekshimalaya.com/ghorepani-trekking.php
    http://www.trekshimalaya.com/helicopter-tour-in-nepal.php
    http://www.trekshimalaya.com/manaslu-trekking.php
    http://www.trekshimalaya.com/mardi-himal-trekking.php
    http://www.trekshimalaya.com/annapurna-trekking.php
    http://www.trekshimalaya.com/everest-trekking.php
    http://www.trekshimalaya.com/langtang-trekking.php

    ReplyDelete